रामनवमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के रामेश्वरम में पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे...ये देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल है...पीएम मोदी रामेश्वरम-तांबरम ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे...प्रधानमंत्री तमिलनाडु में कुल 8300 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे... तमिलनाडु के रामेश्वरम में पंबन रेल पुल का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी रामनाथस्वामी मंदिर भी जाएंगे और वहां दर्शन-पूजन करेंगे...पीएम मोदी के रामनाथस्वामी मंदिर के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं...प्रधानमंत्री मोदी रामेश्वरम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे...